आज सरफराज खान के भारतीय टीम में डेब्यू करने पर उनके गृह जिले में जश्न का माहौल है ।

15 February 2024 by
आज सरफराज खान के भारतीय टीम में डेब्यू करने पर उनके गृह जिले में जश्न का माहौल है ।
Abdurraheem
| No comments yet



यू पी, आजमगढ़।


रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख़।


गौरतलब है कि सरफराज़ ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में ही ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर अपने नाम का लोहा मनवाया और पहले दिन के खेल समाप्ति पर सरफराज ने 66 गेंदों का सामना कर 9चौके और 1 छक्का लगाते हुए 62 रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं जिले के सुखदेव पहलवान स्टेडियम में युवा खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। इस खास मौके पर सरफराज खान के साथी और आजमगढ़ चैंपियन लीग के चेयरमैन अजमल खान ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आज का दिन आजमगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक दिन है , जब जिले के लाल ने अपने डेब्यू को ऐतिहासिक बना दिया और वो काम कर दिखाया जो अब तक बड़े बड़े बल्लेबाज भी नही कर पाते । निश्चित तौर पर आजमगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेंगे सरफराज और जिले के खिलाड़ियों को एक ऐसा रोल मॉडल मिला है , जिसने अपनी मेहनत , अपने खेल , अपने साहस और सब्र से ये मुकाम हासिल किया है।

उन्होंने कहाकी सरफराज खान के ड्रीम डेब्यू के पीछे उनके पिता नौशाद खान के मेहनत , हिम्मत , लगन ने ही सरफराज खान को कभी न हारने वाला योद्धा बना दियामोहम्मद अजमल खान आजमगढ़ चैंपियन लीग ऑनर, मोहम्मद अकमल,संतोष श्रीवास्तव जी , चंदन भाई स्टेडियम कोच, समीर श्रीवास्तव, शुशील सेठ, अजमल अब्दुल्लाह, जिया खालिद, मोहम्मद आबिद, शाह आलम प्रधान, अमन श्रीवास्तव आदि लोग मौजयू पी, आजमगढ़।रहे

Sign in to leave a comment