बैरीडीह गांव के दो छात्रों के हाफीज बनने पर समाज सेवी मुहम्मद ताहिर शेख़ ने उन्हें सम्मानित किया।

11 February 2024 by
बैरीडीह गांव के दो छात्रों के हाफीज बनने पर समाज सेवी मुहम्मद ताहिर शेख़ ने उन्हें सम्मानित किया।
Abdurraheem
| No comments yet

लालगंज, आजमगढ।

रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख़।

आज बैरीडीह गांव के दो छात्रों मुहम्मद फहीम अहमद पुत्र मिर्ज़ा असलम बेग, मुहम्मद ताहा पुत्र अतीक अहमद बैरीडीह को समाज सेवी मुहम्मद ताहिर शेख़ ने दोनों छात्रों को सम्मानित किया। उन्हों ने कहा कि आगे जो भी बच्चे हाफीज बनते हैं या मौलवी, मुफ्ती बनते हैं उन सभी को मेरे द्वारा सम्मानित किया जाएगा। ताकि बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा हो और समाज में बदलाव आए, शिक्षित समाज ही शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण करेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से हाफिज मोहम्मद मुशर्रफ़, तारिक सिकंदर, नदीम अहमद, मिर्ज़ा सहमा, मिर्ज़ा मिस्टर बेग समेत अन्य छात्र एवम् गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Sign in to leave a comment