हमारे यहां पूर्वांचल कार वाश, टायर सेन्टर, ढाबा, टूर एण्ड ट्रैवल्स की सुविधा,,,,,, शाहजाद आलम।

23 February 2024 by
हमारे यहां पूर्वांचल कार वाश, टायर सेन्टर, ढाबा, टूर एण्ड ट्रैवल्स की सुविधा,,,,,, शाहजाद आलम।
Abdurraheem
| No comments yet

लालगंज, आजमगढ।

रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख़।

वाराणसी, आजमगढ़ हाईवे एन एच 233पर शेखू पुर छावनी के पश्चिम पटरी पर स्थित पूर्वांचल कार वाश,पूर्वांचल टायर सेन्टर, पूर्वांचल ढाबा,पूर्वांचल टूर एण्ड ट्रैवल्स की सुविधा उपलब्ध है। प्रोप्राइटर शहज़ाद आलम शेख़ ने बताया कि नाइट्रोजन गैस, अलाइमेंट की भी उचित सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे से देवगांव से लखनऊ के लिए अच्छी तरह की कार से प्रतिदिन सेवा उपलब्ध है। इस के साथ साथ देश के किसी भी कोने में जाने के लिए 8960080025पर आप मुहम्मद अहमद से सम्पर्क कर सकते हैं।

Sign in to leave a comment