नाजमा गर्ल्स इंटर कॉलेज का हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

20 April 2024 by
नाजमा गर्ल्स इंटर कॉलेज का हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
Abdurraheem
| No comments yet


लालगंज, आजमगढ।

संवाददाता, अब्दुर्रहीम शेख़।


 शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आने से सभी सफल छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई। नाजमा गर्ल्स इंटर कॉलेज दौना लालगंज की सभी छात्राएं सफल रहीं। इसमें देवगांव की रहीमा तनवीर ने इंटरमीडिएट में 92 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया. जबकि अम्बरीन बानो ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसी तरह आलिया शेख 90%, मिस्बाह शेख, शमा फिरदौस, अरहामा बानो, अंशिका, अमीना बानो, अरीशा बानो, निदा बानो, रुश्दा बदरलम, अल्फिया परवीन, ताहिरिम शाह आलम, ताहिरिम नियाज, मसकन, शाहरीश के साथ हाई स्कूल की हिबा वसीम , शाहज़ैन फातिमा, इस्मत बानो, नूर ताहिरा, अलीना बानो, अनम, अयमान बानो, ज़ैनब बानो, ज़हा, सानिया बानो, महविश बानो और कामिनी गौतम ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर चेयरमैन हाजी अनीस अहमद, प्रबंधक हाजी इसरार अहमद, प्रधानाचार्य परवीन कौसर, सहायक प्रबंधक मुहम्मद हाशिम इसरार व कुर्बान शेख आदि ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामननाजमा गर्ल्स इंटर कॉलेज का हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। की।

Sign in to leave a comment