निशुल्क श्वास रोग जांच शिविर

25 June 2024 by
निशुल्क श्वास रोग जांच शिविर
Abdurraheem
| No comments yet


लालगंज, आजमगढ़।

संवाददाता, अब्दुर्रहीम शेख़ 

सद्गुरु दया साहब चिकित्सालय भगवानपुर पर डा राजवंत चौहान के यहां फेफड़ों की जांच स्पायरोमीटर और ब्रीदोमीटर से  अंजनी सिंह सिपला के द्वारा की गई जिसमें सांस फूलने खासी के लगभग 35 रोगी  आए और  निःशुल्क टेस्ट का लाभ लिए 

डा राजवंत चौहान ने एलर्जिक राइनाइटिस  संबंधित जानकारी दिए इसके मुख्य लक्षण नाक में खुजली ,नाक बंद होना, नाक बहना, आंखों में खुजली, लालिमा और पानी आना, खांसी, छींक ,मुंह में तालू में खुजली होना, एलर्जिक राइनाइटिस के उत्प्रेरक पेड़ घास खरपतवार के परागण, धूल रसायन धुआं और लेटेक्स, धूल कण पालतू प्राणियों के रोए,आदि, इसको रोकने के लिए एलर्जेंस से बचे वहां जाते समय मास्क का प्रयोग करें, धुआं सुगंध से दूर रहें, योग प्राणायाम करें अपनी दवाई नियमित रूप से ले, नमी घटाने के लिए घरों में पर्याप्त हवा का आवागमन बनाए रखना चाहिए, खाने-पीने वस्तुओं को ढक कर रखें और घर में साफ सफाई का विषय ध्यान दें।

,शिविर में , डा बृजभूषण सिंह, डा रिंकु सिंह , मुशाहिर, डा अजीत चौहान ,पंकज सिंह काजल चौहान,काजल यादवआदि लोग उपस्थित रहे ,यह शिविर प्रत्येक महीने के अंतिम मंगलवार को हमेशा लगती रहेगी । अगले महीने 23 जुलाई को  आगामी निःशुल्क चिकित्सा शिविर पुनः रहेगी ।

Sign in to leave a comment