संजय गांधी पीजीआई लखनऊ और डॉक्टर वेल्फेयर सोसाइटी लालगंज के तत्वाधान में मातृछाया मैरिज हॉल मसीरपुर में बेसिक कार्डियक लाइफ़ सपोर्ट (BCLS) का एक सर्टिफ़िकेट कोर्स का आयोजन किया गया।

3 March 2024 by
संजय गांधी पीजीआई लखनऊ और डॉक्टर वेल्फेयर सोसाइटी लालगंज के तत्वाधान में मातृछाया मैरिज हॉल मसीरपुर  में बेसिक कार्डियक लाइफ़ सपोर्ट (BCLS) का एक सर्टिफ़िकेट कोर्स का आयोजन किया गया।
Abdurraheem
| No comments yet

लालगंज, आजमगढ़।


रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख़।


कोर्स के डायरेक्टर डॉक्टर संदीप साहू SGPGI लखनऊ डिपार्टमेंट ऑफ़ एनेस्थीसिया एंड टीम के द्वारा कोर्स का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत heart attack, cardiac arrest ,stroke ,choking की पहचान,लक्षण और उसका प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।इसमें करीब 25 हेल्थ केयर वर्कर ने भाग लिया ।जिसमें डॉक्टर, नर्स, तकनीशियन और फार्मासिस्ट थे । डॉक्टर साहू ने बताया कि अगर किसी को हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट ,स्ट्रोक(लकवा )और चोकींग हो जाए तो क्या प्राथमिक उपचार दिया जा सकता है । जिससे मरीज़ की जान बचायी जा सके । डॉक्टर साहू ने बहुत ही सरल भाषा में कार्डियक पल्मोनरी रिससीटेशन के बारे में बताते हुए ट्रेनिंग प्रोग्राम कराया। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक मृत्यु को कोई टाल नहीं सकता लेकिन अगर सही समय पर और सही तरीक़े से CPR कर के लगभग 90% अप्राकृतिक मृत्यु को रोका जा सकता है ।अगर किसी का अचानक दिल की धड़कन बंद हो जाए तो कैसे हम उसे कार्डियक पल्मोनरी रिससटेशन (CPR) करके उसकी जान बचा सकते हैं ।एसोसिएशन के अध्यक्ष डा एस आर सरोज जी ने कहा की बहुत ही महत्वपूर्ण वर्कशॉप हुआ है यह जानकारी सभी नागरिक और जन मानस को होनी चाहिए। इससे बहुत लोगों की जान बचाई जा सकती है। साथ में डॉ पीके राय, डा राजवंत चौहान, डा एम उपाध्याय,डॉ सुशील सिंह डॉ सतीश चंद्रा,डॉ विजय शंकर डॉ पीयूष गुप्ता ,डॉ बृजभूषण सिंह,रवि, क्रेटी,गोविंद,अजीत,अजय आदि लोग उपस्थित रहे अंत में डा रामचंद्र सरोज ने सभी लोगो का आभार धन्यवाद व्यक्त करते हुए कोर्स के महत्त्व को बताया।







in News
Sign in to leave a comment