बैरीडीह में तीन छात्र हुए हाफिज, समाज सेवी मुहम्मद ताहिर शेख़ ने दिए इनाम में साइकिल और ट्राफी।

21 February 2024 by
बैरीडीह में तीन छात्र हुए हाफिज, समाज सेवी मुहम्मद ताहिर शेख़ ने दिए इनाम में साइकिल और ट्राफी।
Abdurraheem
| No comments yet

लालगंज, आजमगढ।

रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख़।

ग्राम सभा बैरीडीह के प्रसिद्ध समाज सेवी मुहम्मद ताहिर शेख़ ने वादा किया था कि गांव के जो भी बच्चे हाफिज या कारी, मौलवी बनेंगे तो उनको हमारी तरफ़ से इनाम दिए जाएंगे उसी कड़ी में बैरीडीह सड़क वाली मस्जिद में हिफ्ज की पढ़ाई हो रही थी। उस मस्जिद के तीन छात्रों  मुहम्मद सैफ पुत्र अब्दुर्रहमान बैरीडीह, मुहम्मद इब्राहीम पुत्र अब्दुल वहाब बनार पुर, मुहम्मद खिजिर पुत्र मुहम्मद इरफ़ान सोनवारा ने आज कुरआन मजीद का हिफ़्ज पूरा किया। उस पर मुहम्मद ताहिर शेख़ ने अपनी तरफ़ से छात्रों को ट्राफी, कुरआन मजीद, और साइकिल बतौर इनाम देकर हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुफ्ती मुहम्मद सोहैब क़ासमी, मौलाना मुहम्मद अनीस, हाफिज अबुल वफा, हाफिज मोहम्मद दानिश, हाफिज मोहम्मद गुलज़ार, हाफिज मोहम्मद यूनुस, तारिक सिकंदर, इकबाल अहमद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


Sign in to leave a comment