भदेथी गांव के मशाल के लिए अल फलाह फाउंडेशन बनी रहमत

21 February 2024 by
भदेथी गांव के मशाल के लिए अल फलाह फाउंडेशन बनी रहमत
Abdurraheem
| No comments yet

rt 

संस्था के सदस्य हाफिज जीशान ने 35 किलोमीटर का सफर तय कर रक्तदान किया


जाकिर हुसैन जीशान और शमीम जैसे युवा समाज के लिए एक प्रकाशस्तंभ हैं


जौनपुर ।


रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख़।


 यह सच है कि जब किसी को खून की जरूरत होती है तो मरीज खुद अपनी मदद करने से कतराता है। लेकिन आज के स्वार्थ के युग में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना बिना किसी स्वार्थ के मरीजों के लिए मुफ्त में रक्तदान करते हैं।


 इनमें मशहूर संस्था अल फलाह फाउंडेशन से जुड़े लोग भी शामिल हैं, जो लगातार रक्तदान कर मानवता की सेवा कर रहे हैं।

 इसी सिलसिले में आज अल फलाह फाउंडेशन के हाफिज जीशान और शमीम अहमद ने बरंगी गांव से चलकर जौनपुर के भदेठी गांव

 के मशाल नाम के बच्चे के लिए रक्तदान किया। 

इस मामले में शमीम अहमद की मेहनत काबिले तारीफ है. इस मौके पर संस्था के संस्थापक और अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा कि अल फलाह फाउंडेशन ने अब तक 644 मरीजों को मुफ्त रक्त उपलब्ध कराकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है.

 उन्होंने डोनर जीशान और शमीम की सराहना करते हुए कहा कि ये युवा समाज के लिए पथ प्रदर्शक ( मिसाल )हैं. 

गौरतलब है कि अल-फलाह फाउंडेशन वर्तमान में गैर-वंचित मुसलमानों की शिक्षा और रक्तदान के क्षेत्र मसंस्था के सदस्य हाफिज जीशान ने 35 किलोमीटर का सफर तय कर रक्तदान किया काम कर रहा है । here...

Sign in to leave a comment