डॉ सुदेश के पिताजी के निधन पर डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी लालगंज द्वारा एक शोक सभा का किया गया आयोजन ।

23 May 2024 by
डॉ सुदेश के पिताजी के निधन पर डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी लालगंज द्वारा एक शोक सभा का   
किया गया आयोजन ।
Abdurraheem
| No comments yet

लालगंज, आजमगढ़।


रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख़।


ईश्वर से प्रार्थना की गई की विद्वंथ आत्मा को शांति तथा घर वालों को इस अपूर्ण क्षति सहने की शक्ति दे जिसमें लालगंज के डॉक्टर एस आर  सरोज डॉक्टर प्रदीप कुमार राय डॉ मोहम्मद अनवर डॉ अनिल श्रीवास्तव डॉ रामचंद्र सरोज दो राजवंत चौहान डॉक्टर मोहम्मद आरिफ डॉ रामभुवान गौतम डॉक्टर नसीम डॉ विजय आदि लोग उपस्थित रहे।

Sign in to leave a comment