नूरजहाँ चिल्ड्रेन स्कूल ने मेधावी छात्र एवं छात्राओं को किया सम्मानित

23 May 2024 by
नूरजहाँ चिल्ड्रेन स्कूल ने मेधावी छात्र एवं छात्राओं को किया सम्मानित
Abdurraheem
| No comments yet

लालगंज, आजमगढ।

संवाददाता, अब्दुर्रहीम शेख़।

विगत दिनांक 13 मई 2024 को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा प्रदर्शित परीक्षा परिणाम में नूरजहाँ चिल्ड्रेन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रत्येक वर्ष की भांति उत्कृष्ट प्रदर्शन को बनाये रखा। जिसमें विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस कम में विद्यालय ने सम्मान समारोह का आयोजन कर मेधावी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित व पुरस्कृत किया। विद्यालय की कक्षा 12वीं वाणिज्य की छात्रा प्रिया यादव ने सर्वाधिक अंक प्रतिशत 94 लाकर विद्यालय व क्षेत्र का मान बढ़ाया। वहीं अन्य छात्र छात्राओं में निधि प्रजापति 91 प्रतिशत, प्रियांशू सरोज 91 प्रतिशत, अंशिका सिंह 90 प्रतिशत, नन्दिनी सिंह 89 प्रतिशत, आस्था सिंह, साक्षी चौरसिया, उरुज खान, तहरीम, दिव्यांशू सिंह ने आदि ने सम्मान सहित परीक्षा उत्तीर्ण की। कक्षा 12वीं में विषयवार अत्यधिक छात्र-छात्राओं ने 90 से 100 के बीच अंक प्राप्त किये।


वहीं कक्षा 10वीं में कृति राय ने 95 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय व क्षेत्र को गौरवान्वित किया। विद्यालय के प्रबन्धक हाजी इसरार अहमद, चेयरमैन हाजी मो० अनीस, सहायक प्रबन्धक मो० हाशिम व अभिभावकों की उपस्थिति में 50 हजार रुपये का चेक प्रदान कर छात्रा व उनके माता पिता को सम्मानित किया तथा शुभकामनाएँ व्यक्त कीं। वहीं अन्य छात्र- छात्राओं में आमिना 94, खुशी यादव 93, मो० हस्साम 93, असफर आलम 93, रिषभ यादव 91, नीरज कुमार कन्नौजिया 91, अंशिका सुमन 90, आयजा साकिब 90, अथर्व बरनवाल 90 व अन्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 10वीं में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों में 90 से 100 के बीच अंक प्राप्त किये। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मो० कुर्बान शेख ने अपने सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, सहयोगी कर्मचारियों, अभिभावकों व विद्यालय प्रबन्धन समिति को हृदय की अनन्त गहराइयों से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। विद्यालय प्रबन्धन समिति ने विद्यार्थियों के परिश्रम को देखते हुए निर्णय लिया कि कक्षा 10वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले CBSE से किसी भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कक्षा 11वीं में निःशुल्क प्रवेश तथा कक्षा 11वीं के अन्य विद्यार्थियों के लिए 3 माह की फीस माफी की बात कही।

Sign in to leave a comment