निशुल्क फेफड़े की  जांच शिविर का हुआ आयोजन।

24 April 2024 by
निशुल्क फेफड़े की  जांच शिविर

का हुआ आयोजन।
Abdurraheem
| No comments yet


लालगंज, आजमगढ।


रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख़।



सद्गुरु दया साहब चिकित्सालय भगवानपुर पर डा राजवंत चौहान के यहां फेफड़ों की जांच स्पायरोमीटर और ब्रीदोमीटर से  अंजनी सिंह सिपला के द्वारा की गई जिसमें सांस फूलने खासी के लगभग 30 रोगी  आए और  निःशुल्क टेस्ट का लाभ लिए 

डा राजवंत चौहान ने श्वास रोग  की जानकारी दी एवम बचाव के उपाय बताए अस्थमा का अटैक बदलते मौसम और किसी भी एलर्जिकल प्रॉब्लम से हो जाती है अतः रोगी को धूल धुएं और एलर्जेंस से बचे ,मास्क का प्रयोग करे, धूम्रपान नहीं करना चाहिए, बदलते मौसम में सर्दी खांसी के मरीजों को विशेष ध्यान रखना चाहिए,प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हरी सब्जियां ,विटामिन सी युक्त एवं एंटीऑक्सीडेंट युक्त आहार लेना चाहिए,शिविर में अकरम, नवीन सिंह,अभिषेक, अमन चौहान , मुशाहिर,रमेश चौहान आदि लोग उपस्थित रहे ,यह शिविर प्रत्येक महीने के अंतिम मंगलवार को हमेशा लगती रहेगी । अगले महीने 28मई को  आगामी निःशुल्क चिकित्सा शिविर पुनः रहेगी ।

Sign in to leave a comment